Birth of positive thoughts in my life part four : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग चार

मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक लगा होगा जहां से भी आप डाउनलोड करके शेयर कर सकते हैं।

फेसबुक पेज लिंक https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0Kk2xByUXvwVGUvTxSXDaiXFCi4Wrgmq9QVWq5PYH9hoCwMibxm1HAYQDhyagdDKSl&id=100038810066845&mibextid=CTbP7E

*टेंशन डिप्रेशन बेचैनी और अनिंद्रा इंसान को तब होती है जब वह अपने बारे में काम और अपनों के बारे में हद से ज्यादा सोचता है या सोचने लग जाता है।

*जब तक आप उदाहरणों के पीछे भागते रहेंगे तब तक आप न तो खुद उदाहरण बन पाएंगे और न ही अपने बच्चों को लोगों के लिए उदाहरण बना पाएंगे।

*जीवन में इतना संघर्ष कर लेना कि आपके बच्चे आपके जैसा ही संघर्षशील इंसान बनना चाहे न कि किसी और की तरह।

*जीवन में आपको बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो बेवजह आपसे नाराज हो जाएंगे और वजह की तलाश में आप अपना कीमती वक्त बर्बाद मत करना। क्योंकि जितनी वजह कि आप तलाश करोगे आपको तकलीफ भी उतनी ज्यादा महसूस होगी।

*कभी-कभी कुछ केस आउट आफ बाउंड्री जाने के बाद ही सुलझते हैं।

*कभी-कभी खुद को साबित करने के लिए लिक से हटकर कठिन निर्णय लेने होते हैं।

*एक व्यक्ति की मदद करने से दुनिया नहीं बदलती किंतु आपकी मदद से किसी की पूरी दुनिया बदल सकती है।

*आप पैसे कमाना तो शुरू कीजिए भिखारी की लाइन लग जाएगी।

*अवसर और सूर्योदय में एक समानता है ।ये आपको हर रोज मिलते हैं सही समय पर उपयोग कर पाए तो दिन अच्छा गुजरेगा और उपयोग न कर पाए तो इंतजार में गुजरेगा।

*रात हुई है तो सुबह भी होगी।

*किसी के दिमाग में किस्मत का कीड़ा डाल दो वह इंसान स्वयं का जीवन बर्बाद कर लेगा, क्योंकि वह इंसान हर छोटी-मोटी समस्या के समाधान पर विचार करना ही छोड़ चुका होगा।

कुछ लोगों को आपके जज्बातों से खेलने का अजीब सा शौक होता है। उसे बड़ा आनंद आता है, किंतु वो अक्सर भूल जाता है कि “कोच द्वारा “कठिन भूमिका तो अपने बेस्ट प्लेयर को दिया जाता है।

*कुछ लोग अपनों से ही गेम खेलने में आनंदित होते हैं किंतु समझदार इंसान उस गेम को सिखने में आनंदित होता है और एक बेहतर गेम प्लेयर बनने में यकीन करता है।

*विचारों को नदी की धारा की तरह बने दीजिए क्योंकि ठहरे हुए पानी में दुर्गंध आने लग जाती है।

*अच्छे इंसान को ज्यादा संघर्ष करना होता है ।जैसे शराब बेचने वाले को गली-गली भटकना नहीं पड़ता किंतु दूध बेचने वाले को गली-गली भटकना पड़ता है।

*जब तक आप कोई काम तनख्वाह पाने की नीयत से करोगे तो जीवन भर खा-पी सकते हो। परंतु जब आपका वही काम फैशन बन जाएगा न तो आप औरों को भी खिला-पिला सकते हो।

*इमेज ऐसी बना कि लोग आपके साथ सेल्फी लेने के लिए लालायित रहे न कि आप किसी के साथ सेल्फी लेने के लिए लालायित।

*मैंने ड्राइवर को निर्वस्त्र सोते देखा है किसी भिखारी को नहीं।

*शादी एक ऐसी परीक्षा है जिसमें सिर्फ सिंगल अटेम्प्ट होता है ऑप्शन होने चाहिए ।दो-चार अटेम्प्ट।

*कुछ बच्चों के ऐसे पेरेंट्स भी होते हैं जो अपने बच्चों को किस्मत का टैबलेट सिरप इंजेक्शन दे दे कर करोड़पति बनने के टैलेंट को बर्बाद कर देते हैं। कोई आपके टैलेंट को सिर्फ बता सकता है, प्रयास और शुरुआत तो स्वयं ही करना होता है।

*भरोसे को तोड़ते हो तो वो शख्स सिर्फ विश्वास करना छोड़ता है। जज्बात से खेलते हो तो शख्स के मन मस्तिष्क में विकार उत्पन्न होता है।

*जो लड़के हमेशा लड़कों को गलत ठहराते हैं न वो लड़कियां अक्सर भूल जाती है की सहमति तो उसकी भी थी। बस ज़रूरतें पूरी हो गई और बड़े आराम से लड़कों पर आरोप लगा दिया। भविष्य की परवाह होती तो सीमा की महिमा को समझती लांधना है या नहीं।

*लैंगिक समानता – एक मिथ्या। लड़की 13 की अब बड़ी हो गई है लड़के अब भी नंगे घूमते हैं। लड़की 16 की हाथ पीले कर दिए लड़के अब लड़कियां घूरते हैं ।लड़की 20 की सब जिम्मेदारी उसके सर पर लड़के बेफिक्र रहते हैं ।

लड़की 30 कि वह अपने बच्चों के भविष्य को संवारने की सोचती है लड़के के पेरेंट्स शादी की । लड़की 35 की सोचती है बच्चे बड़े हो गए लड़के शादी ही करते हैं ।लड़की 40 की मां बनने की क्षमता खोने लगती है और लड़के 16 साल की लड़की ढूंढने लगता है । लड़की 50 साल बाद समझती है उसका मूल्य मां बनना था और अब लड़के सोचते हैं इतना कमाया किसके लिए जब वारिस ही नहीं।

*एक लड़के का असली चरित्र और एक लड़की का असल जीवन उस एक रात के बाद शुरू होता है जिसे अमूमन लोग सुहागरात कहते हैं।

*जब अच्छा वक्त और अच्छा इंसान आपके जीवन से चला जाता है तो सिर्फ अच्छी यादें शेष रह जाती है।

*जो व्यक्ति किसी की बेटी को अपनी संगिनी बनने के लिए झूठ, प्रेम, धोखा, दिखावा … करके अपने जीवन का हिस्सा बनाने वाले लोग भी अपनी बेटी के लिए एक बेहतर इंसान की तलाश करता है। एक कहावत है जैसा करोगे वैसा ही पाओगे।

2020 को मैं कभी भुला नहीं सकता सब सपने छीन कर भी सब सपने को हासिल करने की रास्ता दिखाई गई थैंक यू 2020।

*जिस परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती न उनके बच्चों को कामयाबी के लिए अधिक सीढ़ियां चढ़नी होती है।

*अकेले होना और अकेले रोना इंसान को बेहिसाब मजबूत बना देती है।

*लोग कहते हैं मैं गरीब हूं ।इसलिए बेटी को पढ़ा लिखा नहीं सकता किंतु खानी शिखर गुटखा बीड़ी सिगरेट दारू को पैसे के तंगी के कारण किसी को छोड़ते नहीं देखा।

*दुनिया में सबसे मूल्यवान है विश्वास सस्ते लोग इसके लायक नहीं होते।

*दुनिया का सबसे आसान काम में विश्वास खोना कठिन काम है विश्वास पाना और उससे भी कठिन काम में विश्वास बनाए रखना।

डियर फ्रेंड्स किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। त्रुटि की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आपका हृदय से आभारी रहूंगा। कॉमेंट्स में अपना विचार साझा कर मुझे अपना मार्गदर्शन दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Guru Nanak Jayanti : गुरु नानक जयंती

November 27, 2023 0 Comments 3 tags

Guru Nanak Jayanti : गुरु नानक जयंती गुरु नानक सिख धर्म के पहले गुरु है। 15 अप्रैल 1469 को गुरु नानक देव का जन्म तलवंडी ननकाना साहिब में हुआ था।

Birth of positive thoughts in my life part eleven : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग इग्यारह

January 20, 2024 0 Comments 2 tags

Birth of positive thoughts in my life part eleven : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग इग्यारह मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक लगा होगा

Birth of positive thoughts in my life part one : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग एक।

December 13, 2023 0 Comments 2 tags

Birth of positive thoughts in my life part one : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग एक। फेसबुक लिंक से भी पोस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। Facebook page