Birth of positive thoughts in my life part five : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग पांच

मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक लगा होगा जहां से भी आप डाउनलोड करके शेयर कर सकते हैं।

फेसबुक पेज लिंक https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0Cdz7jn94sR6AHXCyKsJtvxL8t7PQ7hnXVtJFY2WTmmYRLSDfLz7fxRqYtg4UJpcBl&id=100038810066845&mibextid=ZbWKwL

*वह माता-पिता दुनिया में सबसे अमीर है जिन्होंने अपने बच्चों को अपनी मेहनत से जीने के लिए पैसे कमाना सिखाया हो और दूसरे के पैसे को फूटी आंख देखना पसंद ना हो चाहे वह करोड़पति हो या अरबपति।

*भगवत गीता के 700 श्लोक रट्टा मार कर दूसरे को सुनाने वाले लाखों लोग मिलेंगे किंतु सिर्फ 7 श्लोक को पूरे दिल में उतार कर जीने वाले महान लोगों को आप अपने उंगलियों पर गिन सकते हैं।

*जो सच में सपने देखते हैं ना अक्सर वही उल्टी धारा में तैरते हैं धारा के साथ तो लाशें भी सही दिशा में तैरती हैं।

*जिनकी मंजिल एक होती है वो अक्सर रास्ते पर ही मिला करते हैं।

*सांप डसना नहीं छोड़ता ,बिच्छू डंक मारना नहीं छोड़ता, बुरे लोग बुराई करना नहीं छोड़ता, किंतु अच्छे लोग अच्छाई करना छोड़ देते हैं।

*दुनिया में सबसे कीमती द्रव्य आंसू होता है । जिसमे 1% पानी और 99% भावनात्मक पीड़ा होती है और किसी की भावनाओं से खेल कर खुश मत होना बारी आपकी भी आएगी।

*जख्म कहां-कहां से मिले हैं छोड़ इन बातों को, जिंदगी तू ये बता अभी सफर कितना बाकी है।

*बड़ा रंगीन रहा यह साल हर किसी ने अपना अलग अलग रंग दिखाया।

*कुत्ते और समस्या में एक समानता है। एक बार ये आपके जीवन में आ जाए तो आप जितना दूर भागना चाहोगे ये उतना ही पीछा करेंगे।

*बचपन में समझाया जाता है अच्छे बनो लोग विश्वास करेंगे।

*बचपन से अजीब भ्रम था,बड़े होने पर जिंदगी लाजवाब होगी ,बड़े हुए तो एहसास हुआ बचपन ही लाजवाब था, जिम्मेदारी कम थी जिंदादिली खूब थी ,जी भर के झूठ कहती थी बचपन और आज सच पे लोग रूठ जाते हैं।

*बचपन का रूठना और लोगों का मनाना । वह भी क्या सुनहरा वक्त था और जब बड़े हुए तो एहसास हुआ बचपन में लौटने का , फिर से रूठने का और फिर से लोगों का मनाना।

एक जिद्दी इंसान कभी हार कर नहीं बैठता। फिर चाहे वह कितनी बार भी क्यों ना हार जाए ।उसकी जिद्द उससे कहती है एक बार और कोशिश कर और इसी जिद्द की वजह से वह दुनिया में महान सफलता हासिल करता है।

*सास का सबसे बड़ा रोग- तेरी मां ने तुझे कुछ नहीं सिखाया। पति का- दिन भर घर में तो बैठी रहती हो। बहन का- कैसी भाभी ले आए भैया और पत्नी का -मेरी किस्मत फूटी थी जो तुमसे शादी हो गई । इस रोग का इलाज कमेंट प्लीज।

*चंद लोगों को छोड़कर कोई नहीं चाहता कि आप जीवन में बहुत बड़े बनों । लेकिन आपको उन्ही चंद लोगों की बातें बुरी लगती है।

*चंद सांसों की जिंदगी है लोग उलझे रहते हैं एक दूसरे को नीचा दिखाने में। इस चक्कर में अक्सर ऐसे लोग भूल जाते हैं कि इस जहां में वह आया है बड़ा बनने बर्बाद होने नहीं।

*जब दो कौड़ी के लोग तेरे भावनाओं से खेल जाए तो तू मान ले तेरे अंदर अभी भी कुछ बड़ा कर दिखाने का पागलपन वाला रोग नहीं लगा है।

*जिसका वर्तमान बुरा होता है न उसका भविष्य बहुत खूबसूरत होता है और जिसका वर्तमान दिखावा का होता है न भविष्य बहुत बदसूरत होता है।

*जिंदगी में उस लेवल तक जरूर पहुंच जाना जिसने आपको खोया है न वो इस दुनिया को अलविदा कहने के वक्त भी आपको याद करें और अफसोस भी मैंने उसे काम क्यों आंका।

*किस्मत शानदार हो तो अच्छा जीवन जीते हो और निर्णय शानदार हो तो किस्मत ही बदल जाती है।

*बेवकूफ लड़की और समझदार लड़की में बस इतना फर्क होता है की, बेवकूफ लड़की पैसे वाले लड़के के साथ सफर करती है और लड़के का सिर्फ पैसा खर्च करने में यकीन करती है। समझदार लड़की इंसान लड़के के साथ सफर करती है और लड़के का साथ देकर अपने परिवार के आजीविका को बढ़ाने में यकीन रखती है।

*करेले और नीम के बीज से निकलने वाले पौधे पर आम के फल नहीं होते।

जैसे करेले और नीम का स्वाद अच्छा नहीं होता वैसे ही अच्छे और सच्चे लोगों की बातें हर किसी को अच्छी नहीं लगती।

*करेले नीम को शहद से भी खींचो फल फिर भी मीठे नहीं होते।

*गुब्बारे के बाहर कितना हवा है मायने नहीं रखती गुब्बारे को हमेशा अंदर की हवा ही उसे ऊपर उठाती है बाहर अच्छाई कितनी है क्या फर्क पड़ता है इंसान के अंदर की निस्वार्थ अच्छाई ही उसे सफलता की ऊंचाई पर ले जाती है।

*कुछ लोगों को कितनी भी ठोकरें लग जाए कभी सम्भल कर चलना नहीं सीखते और किस्मत को या भगवान को कोसते रहते हैं।

*जो बच्चे हमेशा नई जिम्मेदारी लेने को तत्पर रहते हैं वैसे मां-बाप बहुत भाग्यशाली होते हैं। परिस्थितियां कैसी भी हो ऐसे बच्चे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाना जानते हैं।

*किसी अजनबी की दी गई अचानक सलाह को हल्के में न लिया करें, हो सकता है कि उसने अपने जीवन का सारा अनुभव चंद शब्दों में बता दिया हो । क्योंकि जो आपके जीवन में अभी घटित हो रहा हो वो घटनाएं उसके जीवन में घट चुकी होगी या उस जैसी घटना से वह रू ब रू हो चुका होगा।

*बहुत आसान है खाली जमीन पर मकान बनाना किंतु किसी के दिल में जगह बनानी हो तो उम्र गुजर जाती है फिर भी दिल में जगह नहीं बना पाते।

डियर फ्रेंड्स किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। त्रुटि की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आपका हृदय से आभारी रहूंगा। कॉमेंट्स में अपना विचार साझा कर मुझे अपना मार्गदर्शन दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Guru Nanak Jayanti : गुरु नानक जयंती

November 27, 2023 0 Comments 3 tags

Guru Nanak Jayanti : गुरु नानक जयंती गुरु नानक सिख धर्म के पहले गुरु है। 15 अप्रैल 1469 को गुरु नानक देव का जन्म तलवंडी ननकाना साहिब में हुआ था।

Birth of positive thoughts in my life : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म

November 25, 2023 0 Comments 3 tags

वह मेरे मन में बना रहा और मैनें नए रास्ते तलानशने शुरू कर दिए अतः मैं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को बंद कर दिया और मन में उठ रहे विचारों

Birth of positive thoughts in my life part nine : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग नौ

January 15, 2024 0 Comments 2 tags

Birth of positive thoughts in my life part nine : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग नौ मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक लगा