Birth of positive thoughts in my life part eight  : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग आठ

मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक लगा होगा जहां से भी आप डाउनलोड करके शेयर कर सकते हैं।

फेसबुक पेज लिंक https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0Je3Dc9m1GAgPRcx1wPByh1mqNVw7oTSpS7AuSeRpQh1zrexqzjDmfYjUBzNf6a44l&id=100038810066845&mibextid=ZbWKwL

*मुस्कान बनाए रखो तो दुनिया साथ है वरना आंसुओं को तो आंखों में भी जगह नहीं मिलती।

*किसी के यकीन पर खड़ा उतरिये जनाब वरना वो खुदा भी आपके यकीन पर खड़ा नहीं उतरेंगे इन्हें लौटाना बड़े अच्छे से आता है और इनसे कोई भूल भी नहीं होती।

*किस्मत में जब सब लिखा होता है तो लोग कर्म कि ओछी बातें क्यों करते हैं, यदि कर्म से किस्मत का लिखा बदला जा सकता है तो सब किस्मत पे यकीन ही क्यों करते हैं।

*बेवजह बहुत दूर चले जाते हैं बहुत करीब आकर कुछ लोग।

*विचारों की लड़ाई जब संस्कारों में दिखाई देने लगे तो समझ जाना रिश्ते जबरदस्ती निभाई जा रहे हैं।

*मुकाबला करना है तो अपने से श्रेष्ठ से करो अपने से निकृष्ट से किया तो क्या किया। निकृष्ट से जीत गए तो लोग यही कहेंगे की कमजोर को हराया है और श्रेष्ठ से हार गए तो वही लोग कहेंगे मेहनत कर एक दिन जरूर जीतेगा।

*कभी-कभी मोबाइल की सभी गड़बड़ी स्विच ऑफ ऑन करते ही ठीक हो जाती है। वैसे ही गलतफहमियां हो जाये तो खुलकर बातें कर लिया करो और सभी गलतफहमियां दूर कर लो, क्या पता जिंदगी आपको हीरे जैसी शख्सियत का साथ देने जा रही हो।

*लोग आपकी कामयाबी का सम्मान करते हैं न कि उस कामयाबी के लिए की गई शुरुआत से।

*सृजन के लिए दर्द का होना आवश्यक है जैसे सपनों को पूरा करने के लिए अपनों के बातों को सुनने का दर्द, बच्चों की सृजन के लिए होने वाला दर्द।

*बच्चों को संघर्ष करना सिखाए अगर वह सच में सीख गया तो जितना अपने आप मुकद्दर बन जाएगा।

*जिंदगी में दर्द से गुजरना भी जरूरी है क्योंकि यही तो जीने की असली वजह देती है।

*हर उड़ान से पहले गिरना जरूरी है।

*सफल व्यक्तित्व चुनौती नहीं देते बल्कि लोगों की चुनौती स्वीकारते हैं।

*जब आप किसी से नफरत करते हैं तो उसे आप देखना भी पसंद नहीं करते। तो फिर नाकामयाबी से इश्क क्यों। खुद के गलत निर्णय पर किस्मत के नाम पर आंसुओं से मोहब्बत क्यों ,हारने पर उदासी से इश्क क्यों ,स्वयं से प्रश्न कीजिए।

*अगर आपमें एक बुराइयां है तो सभी को दिखती है और 99 अच्छाइयां किसी को नहीं दिखती।

*आप जितना चाहो उतना सीख सकते हो बस मन में उमंग और चाहत होनी चाहिए।

राजतंत्र नहीं है जहां राजा का बेटा ही राजा बनेगा। लोकतंत्र है हुनर है तो झंडे गार दोगे । देर हो या सबेर वरना किस्मत के आंसू रोना ही पड़ेगा।

*अच्छे इंसान धमकी नहीं देते वो आपकी चुनौती स्वीकारते हैं यथा अभिमन्यु चाणक्य गांधी…

*बड़े घरों में या पढ़े-लिखे परिवारों में तलाक अधिक होता है क्योंकि सपने वह आशाएं अधिक होती है सामंजस्य नहीं।

*एक झूठ छुपाने के लिए सैकड़ो झूठ बोलने पड़ते हैं फिर भी सत्य सामने आ ही जाता है।

*दोबारा गम की गई चाय और समझौता किया गया रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नहीं आती।

*जिन शब्दों से बातों से लोगों से आपके मन में निगेटिव विचार आते हैं उनसे हमेशा दूरी बनाए रखें आपके विचार पॉजिटिव बने रहेंगे।

*पढ़े लिखे लोग भी कौमार्य परीक्षण की बात करते हैं चुल्लू भर पानी में डूब मारना चाहिए इन सभी पढ़े-लिखे लोगों को।

*जिंदगी बहुत खूबसूरत हो जाती है जब जीवन साथी साथ देने वाला हो।

*जिंदगी में कुछ लोग सिर्फ आपको ही गलत साबित करने का प्रयास करते हैं स्वयं कितने सही हैं वे इस पर विचार ही नहीं करते।

*लोग झूठ बोलते हैं बादाम खाने से अक्ल आती है ।धक्के व धोखे खाने से अक्ल आती है

*लोगों की परवाह करोगे तो सपने बुरा मान जाएगी।

*किस्मत महज एक शब्द नहीं अपनी हर गलती को छुपाने वाला एटम बम है।

*24 घंटे में स्टेटस बदल जाता है तो क्या 24 महीने में किस्मत नहीं बदल सकती है।

सही राह पर चलना मुश्किल जरूर है पर उस रास्ते पर आपको कोई गिरा नहीं सकता है।

*वर्तमान का आनंद लेना चाहिए अच्छी बात है किंतु आनंदित भविष्य के लिए दूरदर्शी निर्णय भी वर्तमान में ही लेने होते हैं।

*अपने विचारों को बदलकर आप अपने भाग्य को बदल सकते हैं।

*भिखारियों और निकम्मों को ही किस्मत से मिली जिंदगी से ही आत्मखुशी मिला करती है।

*किस्मत से मिली चीजों से आप खुश हो तो आप दूसरों की कामयाबी से जलने का कार्य करोगे सीखने का नहीं।

*आप कितने ज्ञानी है क्या फर्क पड़ता है यदि आप किसी व्यक्ति को परखना भी न सीख सके हों ।

*गलत रास्ते पर पहचान जल्दी बन जाती है ढ़ल भी तो जल्दी जाती है।

*सच के साथ पंनपा प्यार किस्मत की मोहताज नहीं होती।

*बदला लेने का शौक मत पालो शौक पालना है तो बड़ा बनने का पालो ताकि वो शख्स आपके सामने खुद को छोटा महसूस करने लग जाए।

*जब तेरे उड़ान को रोकने वाले हर दरवाजे पर ताले जड़ने में सक्षम हो जाओ तो तेरे सपने हकीकत बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगेंगे।

*किस्मत पे नहीं निर्णय पर यकीन करो । क्योंकि किस्मत में क्या लिखा हम कभी नहीं जान सकते किंतु निर्णय का एक निश्चित परिणाम होता है जो हमें पहले से ज्ञात है। जैसे लोहा को गर्म करने पर फैलेगा । पानी को गर्म करने पर वाष्प में बदलेगा । शादी करेंगे तो बच्चे होंगे और वह माता-पिता के जैसे रंग रूप पर जाएंगे। निर्णय सार्वभौमिक सत्य है जबकि किस्मत असत्य।

* जीवन में कुछ निर्णय लेने का आपको सिर्फ एक ही मौका मिलता है।

डियर फ्रेंड्स किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। त्रुटि की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आपका हृदय से आभारी रहूंगा। कॉमेंट्स में अपना विचार साझा कर मुझे अपना मार्गदर्शन दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Birth of positive thoughts in my life part one : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग एक।

December 13, 2023 0 Comments 2 tags

Birth of positive thoughts in my life part one : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग एक। फेसबुक लिंक से भी पोस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। Facebook page

Birth of positive thoughts in my life part thirteen : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग तेरह

January 20, 2024 0 Comments 2 tags

Birth of positive thoughts in my life part thirteen : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग तेरह मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक लगा होगा

Birth of positive thoughts in my life : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म

November 25, 2023 0 Comments 3 tags

वह मेरे मन में बना रहा और मैनें नए रास्ते तलानशने शुरू कर दिए अतः मैं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को बंद कर दिया और मन में उठ रहे विचारों