OR FOUNDATIONS

Birth of positive thoughts in my life part seven : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग सात

Birth of positive thoughts in my life part seven : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग सात

मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक लगा होगा जहां से भी आप डाउनलोड करके शेयर कर सकते हैं।

फेसबुक पेज लिंक https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0aksrQzHp73NELSVcfoy3bK1qQp2jzjcjFKmZKySE6MXyM9dnAS3yw2mUhW16y4ohl&id=100038810066845&mibextid=CTbP7E

*लोगों से मुलाकात करता रहा करो दोस्तों क्या पता किसी से मुलाकात आपकी जिंदगी बदलने के लिए हो।

*जिंदगी की परीक्षा है जनाब सरकारी नौकरी की नहीं जिसके सभी सवाल एक से हों।

*किस्मत बादशाह उसी को बनाती है जो खुद कुछ करने का हुनर रखता है।

*दो लोग हमेशा आपके साथ रहेंगे एक सब्र और दूजा इम्तिहान।

*जब आप अर्धांगिनी का और अर्धांग का अर्थ समझ जाएंगे तो आपको शादी कोई बंधन नहीं बल्कि जीवन की अगली खूबसूरत सुनहरी शुरुआत है। जहां एहसास है, जिम्मेदारी है, सपने हैं, विकल्प है।

* गलतफहमियां इस एक शब्द में आज लोगों में दूरियां पैदा कर दी है।

*किसी के दर्द की दवा बनो जख्म तो हर कोई देता है।

*जिंदगी हर किसी को अपने सारे सपने को पूरा करने का दूसरा मौका जरूर देती। किंतु इसे भुनाना है या नहीं यह आपकी सोच पर निर्भर करता है।

*निकम्मे लोग ही किस्मत पर यकीन करते हैं मेहनती लोग ही असफलता के बाद भी एक बार और कोशिश करते हैं।

*जब वक्त करवटें लेता है तब बाजियां नहीं जिंदगियां भी बदल देता है।

*कद्र कीजिए वक्त का भी और रिश्तों का भी ,हाथ से निकल जाने पर साथ रह जाएगा सिर्फ अफसोस आंसू अकेलापन

*जीवन के हर पल का आनंद लीजिए क्योंकि जीवन किसी फिल्म की कैसेट नहीं जिसे जब मन करे तब लगाया और प्ले बटन दबा दिया और छुटे पाल का आनंद ले लिया।

*जीवन की यात्रा सिर्फ आगे बढ़ाना सिखाती है। न तो आप अपनी गलती के लिए इसे पॉज कर सकते हैं न हीं बैकवर्ड बटन दबाकर ठीक कर सकते हैं और न हीं फॉरवर्ड बटन दबाकर पहले ज्ञात कर सकते हैं । गलतियां के लिए मुस्कुराई और वर्तमान का आनंद लीजिए भविष्य स्वयं आनंदित हो जाएगा।

*भगवान उसकी मुस्कुराहट कभी नहीं छीनता जो किसी और के मुस्कुराहट की वजह बनता हो।

* काबिले तारीफ है लड़कियां भी जो अपने सारे सपने खोकर भी जीना शुरु कर देती है । लड़कों में यह हौसला कहां होता है सपने टूटते ही मधुशाला हो लेता है।

*जब आप खुद अपना जीवनसाथी का चयन करते हैं और वह चयन गलत हो जाता है तो माता-पिता कहते हैं भुगतो “तेरी किस्मत में यही होना लिखा था” और जब माता-पिता से आपके लिए गलत जीवनसाथी का चयन हो जाए तो भी यही कहते हैं भुगतो तेरी किस्मत में यही होना लिखा था । यह शब्द किस्मत युवाओं को बीमार करने के लिए बनी है बैकअप का विकल्प छीन लेती है।

*आप यदि चार सफल व्यक्ति के साथ रहोगे तो आप 5 वें सफल व्यक्ति जरूर बनेंगे और अगर आप चार शराबी के साथ रहोगे तो पक्का पांचवे सबसे बड़े शराबी आप स्वयं होंगे।

*शराब की दुकान पर जाकर आप पता भी पूछेंगे तो लोग आपको शराबी ही समझेंगे जगह और संगत का ख्याल रखिए।

*अकेलापन सौ गुणा बेहतर है झूठे वादों और झूठे लोगों से।

*लोग आपकी शब्दों की भावनाएं न समझे तो हक है उसे आपके शब्द का गलत अर्थ निकालने का।

*दुनिया का सबसे बड़ा सच है ये भी कि दो बुरे लोग आपस में मिलकर कोई काम कर सकते हैं । किंतु दो अच्छे लोग आपस में मिलकर कोई बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर सकते। जैसे – एलॉन मस्क बिल गेट्स मार्क जुकरबर्ग गांधी विवेकानंद बोस एपीजे अब्दुल कलाम रतन टाटा दो अच्छे रिश्तेदार…

*वक्त नहीं दे सकते वो साथ क्या देंगे।

*मुस्कुराना सीखना होता है जिंदगी तो रोना पैदा होते ही सिखा देती है।

*भरोसा एक रिश्ते की सबसे महंगी शर्त है।

*नियत महज एक शब्द नहीं है । एक लड़के की नियत लड़की के सपने उनके बच्चों का भविष्य और उनके रंग रूप भी तय करती है।

*जो आपकी कदर करता है आपको उसकी परवाह नहीं होती फिर आप कहते हो जमाना खराब है।

*अच्छे लोगों की कीमत बुरे लोगों से मिले जख्म के बाद समझ में आती है फिर भी लोग आज अच्छाई की कदर नहीं करते और किस्मत को कोसते रहते हैं।

*भूख महज एक शब्द नहीं आपकी पूरी जीवनयात्रा है।

*जो लोग हमेशा अपनी किस्मत पर रोते रहते हैं एक दिन किस्मत भी रूठ कर उसके लिए रोने लग जाती है।

*जो जितनी ज्यादा गलतियां करते हैं वो उतनी ही ज्यादा इतिहास भी रचते हैं।

*गलत पासवर्ड से एक छोटा सा मोबाइल तक नहीं खुलता तो गलत लोगों को अपना हमसफर चुनने पर सारे सपने कैसे पूरे होंगे। स्वयं से प्रश्न किजिएगा।

*पैसे से आपकी सिर्फ कुछ ज़रूरतें पूरी हो सकती है सपने नहीं।

*इंतजार करने के फितरत इंसानों की होती है समय की नहीं वह निरंतर गतिमान है।

*बोलना सीखिये वरना जिंदगी भर सुनना पड़ेगा ।किस्मत में जो लिखा होता है वही होता है।

डियर फ्रेंड्स किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। त्रुटि की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आपका हृदय से आभारी रहूंगा। कॉमेंट्स में अपना विचार साझा कर मुझे अपना मार्गदर्शन दे सकते हैं, धन्यवाद।

Exit mobile version