OR FOUNDATIONS

Birth of positive thoughts in my life part sixteen : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग सोलह।

Birth of positive thoughts in my life part sixteen : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग सोलह।

मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक लगा होगा जहां से भी आप डाउनलोड करके शेयर कर सकते हैं।

फेसबुक पेज लिंक

https://www.facebook.com/share/p/E6b7AGXQ2Cu5CUp5/?mibextid=qi2Omg

*अजीब दुनियां है झूठ बोलने वाले को भी घमंड है कि उससे बेहतर झूठ कोई बोल ही नहीं सकता और प्रकृति का स्पष्ट नियम है घमंड कैसा भी हो एक दिन टूटता जरूर है

*यदि आप सच से भागते हैं या नाराज होते हैं तो आपके बड़े सपने कभी भी पूरे नहीं होंगे क्योंकि सच गलतियों को दिखाने वाला आईना है तो झूठ स्वयं की गलतियों को ढकने वाला पर्दा।

*झूठे और खुदगर्ज लोग ही अक्सर सच्चे व अच्छे लोग से नाराज होते हैं।

*जैसे मृग अपनी ही कस्तूरी को पूरे वनों में विचरण करके ढूंढने का प्रयत्न करता है वैसे ही कुछ लोग अपनों के बीच मौजूद कस्तूरी जैसे इंसान को हकीकत के पड़े जाकर पूरे जहां में ढूंढता फिरता है और फिर भाग्य और भगवान को बदनाम करते हुए जीता है

*जो इंसान छोटी-छोटी बातों से नाराज हो जाते हैं तो समझ जाना चाहिए बहुत कुछ अधूरा है उसके जीवन में।

प्यार ,सपने ,अपने ,विश्वास, उम्मीद, विचार, साथी, सहारा मित्र ,आंतरिक खुशी, वक्त….।

*अगर कोई नेक नीयत से जीवन का मर्म समझ रहा है तो मान लो उसकी बात । वक्त ने जीवन का मर्म समझाया तो बड़ी असहनीय पीड़ा होगी।

*दुनिया की सबसे महंगी वस्तु “वक्त” दुनिया की तमाम दौलत देकर भी इसे खरीदी नहीं जा सकती।

*दर्द तो वही देते हैं जिन्हें आप अपना होने का हक देते हैं वरना गैर तो हल्का सा धक्का लगने पर भी माफी मांग लेते हैं।

*भाग्य का दस्तूर भी अजीब है न जिस इंसान ने जितना भाग्य पर यकीन किया उस इंसान ने उतना ही अधिक अपने सपने खोये।

*आपको अगर कोई इंसान कोई बात समझा रहा है तो उसके नजरिए से समझ लो हो सकता है उसकी बात हीरे जैसा अनमोल हो फिर भी अपनी गलत नजरिए के कारण उसके बातों को गलत समझ कर अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती तो नहीं कर रहे।

*जब तुम्हारी अच्छी बातें अपनों को बकवास लगने लग जाए तुम्हारे अपने आकर सच कहने का विरोध करने लग जाए तुम्हारे ज्ञान को बेशर्म कहने लग जाए तो समझ जाना तुम्हारी काबिलियत अव्वल दर्जी की है।

*शिक्षक पहले ज्ञान देता है फिर अपने ज्ञान के मूल्यांकन के लिए परीक्षा लेता है । किंतु वक्त पहले परीक्षा लेता है फिर आपको हीरे जैसा मूल्यवान ज्ञान देता है।

*जब सपने पूरे होते हैं तो बहने वाले आंसू जीने की वजह बन जाती है । किसी और के गलत निर्णय की वजह से जब सपने अधूरे रह जाते हैं तो बहने वाले आंसू जिंदा लाश की तरह जीने की वजह बन जाते हैं।

*इंसान में जिद होना बहुत अच्छी बात है । जिद सकारात्मक हो तो वरदान बन जाती है और जिद नकारात्मक हो तो अभिशाप बन जाती है । नकारात्मक जिद को पकड़े रहने से हाथ और साथ दोनों छूट जाते हैं।

*मुझे डर नहीं है अब कुछ भी खोने का क्योंकि मैंनें अपनी जिंदगी में जिंदगी को ही खो दिया है।

*धर्म की बातें भी न कभी-कभी मेरी ही जिंदगी से मेरा परिचय करवा देती है ।

जो आपसे अत्यधिक मीठा बोले उससे सतर्क हो जाना चाहिए या तो उसे आपसे कोई अपना बड़ा स्वार्थ पूरा करना होगा या आपको बेवकूफ समझकर बेवकूफ बनाने की कोशिश हो रही होगी ।स्वयं के जीवन को झांक कर देखिए जीवन का अनुभव इस सवाल का उत्तर स्वयं ही दे देगा।

*कर्म बीज की तरह है और इसका प्रभाव नाभिकीय विखंडन की तरह।

*एक झूठ छुपाने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ते हैं और बोले गए झूठ भी याद रखना होते हैं 100 झूठ छुपाने के लिए 1000 झूठ बोलने पड़ते हैं और इसे याद भी रखने पड़ते हैं 1000 झूठ छुपाने के लिए एक लाख झूठ बोलने पड़ते हैं और इसे याद भी रखने पड़ते हैं झूठ बोलकर जिंदगी का असली आनंद आप खो तो नहीं देते। स्वयं के जीवन यात्रा से प्रश्न किजिएगा।

*झूठे रिश्ते जंगल के सुखी टहनियों की तरह है जिसके आपस में घर्षण से आग लग जाती है और पूरा जंगल खाक हो जाता है।




डियर फ्रेंड्स किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। त्रुटि की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आपका हृदय से आभारी रहूंगा। कॉमेंट्स में अपना विचार साझा कर मुझे अपना मार्गदर्शन दे सकते हैं, धन्यवाद।

Exit mobile version