Birth of positive thoughts in my life part three : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग तीन ।
मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक लगा होगा जहां से भी आप डाउनलोड करके शेयर कर सकते हैं।
फेसबुक पेज लिंक https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0ZtkPQFwxTyvmiz8HRXAUywa5XcEjBDPQUWdEyj9zAmoL6AwAhECCHKUR8VFmKgAjl&id=100038810066845&mibextid=ZbWKwL
*कुछ चीजें पैसों से नहीं मिलती और मुझे उन्हीं चीजों का शौक है।
*जो अपने लिए नियम नहीं बनाते उन्हें दूसरों के नियमों पर चलना पड़ता है।
*जब जिंदगी तुम्हें दोबारा मौका दे तो पुरानी गलतियों को दोहराने की भूल कभी मत करना।
*जैसे लाल और हरे रंग अलग-अलग ही अच्छे लगते हैं और इसे आपस में मिलाते हो तो काला रंग ही परिणामित होता है।
*बहुत जरूरी है जिंदगी में थोड़ा खालीपन यही तो समय है जहां हमारी मुलाकात हमसे होती है।
*कभी-कभी कुछ लोगों की बातें उसके खोने के बाद ही समझ में आती है और जब समझ में आती है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
*जब आप अपना दुख किसी से कह पाते हैं तो वह आधा हो जाता है किंतु स्वयं में ही रखने से दोगुना हो जाता है और ऐसा होते ही आपके सभी निर्णय गलत होने शुरू हो जाते हैं जिससे स्थिति संभलने की जगह और बिगड़ जाती है।
*नकारात्मकता एक ऐसी बीमारी है जो जिंदा इंसान को मुर्दा बना देती है।
*किस्मत पे हद से ज्यादा यकीन करने वाले अक्सर स्वयं के पांव पे कुल्हाड़ी मार लेते हैं।
*कुछ लोग कुएं के पास पहुंचकर के भी प्यासे रह जाते हैं क्योंकि उन्हें कुएं से पानी जो निकालने नहीं आता।
*हीरे को जब तक जौहरी तरास नहीं देता उसका सही मूल्य का पता नहीं चल पाता वैसे ही काबिलियत सब इंसानों में होती है किंतु उस काबिलियत को निखारने व परखने वाला जौहरी से मुलाकात नहीं हो पाता ।
*जो गुजर चुका है उसे पीछे मुड़कर कभी मत देखो वरना जो आगे मिलने वाला है उसे भी खो दोगे।
*आधा जीवन गुजार देते हैं लोग पढ़ाई में और सीखते हैं क्या है एक-दूसरे को नीचा दिखाना ।
भारत के लोगों में एक अजीब सी बीमारी है ,रट्टा मार कर कामयाब होने की। किन्तु इतिहास तो समझने वाले रचते हैं “विचरिएगा” ।
*जो इंसान आपका दर्द को समझ सके वही हमदर्द है वरना हमसफर भी आपके लिए एक सिरदर्द है।
*किताबें सिर्फ ज्ञान देती है और किसी व्यक्ति को पढ़ना जीवन जीने का सही अनुभव।
*हर किसी के जिंदगी में एक ऐसा शख्स जरूर होता है जो किस्मत में नहीं लेकिन दिल और दिमाग में जरूर रहता है।
*जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे हो जाते हैं जब इंसान जिंदा तो रहता है लेकिन अंदर से ही मर जाता है।
*कभी-कभी कुछ रिश्तों का टूट जाना भी जरूरी होता है ताकि हमको पता चल सके कि हमने कौन-कौन सी गलतफहमियां पाल रखी है।
*हमारे पूर्वज का पागल तो नहीं थे जो रिश्तो को हद से ज्यादा महत्व देते थे। शायद वो हद से ज्यादा इस बात पर यकीन करते थे कि कभी-कभी खोटे सिक्के भी बड़े काम में आ जाते हैं।
*किसी की मदद करने के लिए एक सोची ही काफी है कि मुझे हर हाल में उसकी मदद करनी है और ना करनी हो तो बहानों की कमी नहीं।
*सरकारी नौकरी के चक्कर में लोग अपने बच्चों का उम्र इस कदर बर्बाद कर रहे हैं कि लगता है नौकरी लगने पर बच्चे अमर हो जाएंगे अगली पीढ़ी की परवरिश के लिए भी उम्र की जरूरत होती है।
* जब लोग संयुक्त परिवार में रहते थे तब परिवार का कोई बच्चा भूख नहीं होता था और आज एकल परिवार में रहते हैं तो खुद का बच्चा भूखा सो जाता है और बचा खाना कचरे के डब्बे में चला जाता है।
*हर शख्स अपना ₹100 भी बड़ी सोच समझ कर खर्च करता है फिर न जाने लोग अपना कीमती उम्र बिना सोचे समझे खर्च करता है लोगों को तो यह तक न पता कि खुदा ने कितना उम्र आपके जीवन में लिख रखा है।
*शब्दों को कोई स्पर्श नहीं कर सकता किंतु शब्द सबको स्पर्श कर जाते हैं।
*कोई अपना गुस्से में आकर कड़वे बात बोल जाए तो कभी उनकी बातों को दिल पर मत लेना और बातें करना तो कभी बंद मत करना, क्योंकि लोग नशे में और गुस्से में ही आपकी गलतियों का आईना आपको दिखा देते हैं । आपकी सोच पर निर्भर करता है अपनी गलतियों को सुधारना है या अपनों से मुंह मोड़ना है।
*आपकी हर एक सांस आपको मृत्यु के करीब ले जा रही होती है अतः आपको अपनी सांसों का मोल समझना चाहिए।
*बड़ी अजीब लोग रहते हैं इस दुनिया में जिससे पेट भरती है उस खाने की कदर नहीं करते और श्रृंगार करने वाले सोने को बड़ा संभाल कर रखते हैं।
*जैसे आईने में अक्स को देखकर आप खुद के चेहरे की खामियां दूर करते हो न कि आईने के अक्स की। वैसे ही भगवान आपको कुछ लोग से इसलिए मिलवाते हैं आइने की तरह ताकि आप अपने जीवन की खामियां दूर कर सको।
*एक आईडिया आपका जीवन बदल सकती है ,एक सोच आपको कामयाबी दिला सकती है ,किसी से एक मुलाकात आपको बहुत कुछ सिखा सकती है, एक गलती आपके पूरे सपने को बर्बाद कर सकती है, एक इंसान ही आपके सपनों का सम्मान कर सकता है।
*कोई आपको इग्नोर करें न तो खुद को इस काबिल बनाओ कि वो आपसे मिलने के लिए बेचैन रहे।
*लिए गए निर्णय पर किसी के ताने कटाक्ष बातें गलत टिप्पणी से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता तो यकीनन आप सही रास्ते पर चल रहे हो।
डियर फ्रेंड्स किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। त्रुटि की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आपका हृदय से आभारी रहूंगा। कॉमेंट्स में अपना विचार साझा कर मुझे अपना मार्गदर्शन दे सकते हैं, धन्यवाद।