Birth of positive thoughts in my life part fourteen : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग चौदह
मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक लगा होगा जहां से भी आप डाउनलोड करके शेयर कर सकते हैं।
फेसबुक पेज लिंक
https://www.facebook.com/share/p/wxKbkrwkUzPt4rZ5/?mibextid=qi2Omg
*रिश्ते यदि बेमन से या जबरदस्ती निभाए जा रहे हैं तभी वैचारिक लड़ाई में अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं लोग । शुद्ध अंतःकरण से रिश्ते निभाने वाले लोग वैचारिक लड़ाई में अपशब्दों का इस्तेमाल कभी नहीं करते।

*आप अपने बच्चों से अपने जीवन में लिए सबसे गलत करने को छुपाने के लिए झूठ बोलते हैं तो आप स्वयं ही अपने बच्चों के सबसे बड़े शत्रु बन जाते हैं अर्थात आपको एक झूठ छुपाने के लिए हजारों झूठ अपने बच्चों से बोलने पर जाते हैं और बच्चे स्वत: ही माता-पिता से ही झूठ बोलने सीख जाते हैं

*आपके जीवन के संशय को कभी भी समय दूर करता है तो सबसे ज्यादा अफसोस आपको स्वयं होता है , क्योंकि किसी के कहने मात्र से कोई बुरा नहीं बल्कि जो आपका अच्छा नहीं सोचते वही अक्सर किसी इंसान की बुराई करते हैं।

*एक रूपये का सिक्का गिरने पर आवाज करता है 2000 का नोट नहीं । आपको अपने जीवन को सिक्के जैसा बनाना है या नोट जैसा । आपके सोच पे निर्णय करता है क्योंकि आप जिसके जैसा बनना चाहेंगे आप उस जैसा ही बन पाएंगे।

*90% लोग ₹1 के सिक्के की तरह होते हैं जो गिरने पर आवाज करते हैं किंतु 10% जो 2000 के नोट की तरह होते हैं जो गिरने पर आवाज नहीं करते किंतु वो जो कहते हैं कर दिखाते हैं।

*₹1 के सिक्के का सफर यदि ₹1 के सिक्के के साथ हो जाए तो जीवन भर करवाहट बनी रहती है। वही 2000 के नोट का सफर 2000 के नोट के साथ शुरू हो जाए तो जीवन के रंगमंच को और रंगीन बना दे लेते हैं।

*रिश्ते, जाति, धर्म, उच्च, नीच, अमीरी ,गरीबी जैसे भेदभाव वेश्यालयों और शराब खानों में नहीं होते किंतु तथाकथित सभ्य समाज में होते हैं।

*वेश्या को अक्सर चरित्रहीन कहा जाता है व समाज से बाहर सदियों से रखा जाता है किंतु इसके ग्राहक समाज में इज्जत के साथ रह सकते हैं।

*खूबसूरती की सजा तो आम्रपाली को मिली जिसे सभ्य समाज के ठेकेदारों ने नगरवधु बना दिया।

*आम्रपाली की वजह से संघ में महिला को प्रवेश मिला तो बुद्ध ने अपने ही मार्ग को नष्ट होने का कारण बता दिया।

*खूबसूरती का कभी घमंड मत करना, लड़कों की नजर अक्सर जिसमें पर होती है आपके सपनों पर नहीं हर किसी को चाणक्य का साथ नहीं मिलता उसके लिए अच्छे कर्म करने होते हैं और चाणक्य पर विश्वास।

*90% लोग₹1 के चिल्लर की तरह होते हैं जो आवाज तो बहुत करते किंतु आपका साथ नहीं देते और 10% लोग 2000 के नोट की तरह मूल्यवान होते हैं जो आवाज नहीं करते किंतु आपका साथ जीवन के हर सुख दुख में देते हैं।

*जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है। दर्द सबके एक से हैं मगर हौसले सबके अलग-अलग है ,कोई हताश होकर बिखर जाता है तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।

*जब इंसान अकेला होता है तो वह अपने जीवन में लिए सबसे गलत निर्णय पर बहुत रोता है। क्योंकि वह शख्स दुनियां से तो झूठ बोल सकता है किंतु खुद से कभी झूठ नहीं बोल पाता।

*जब कोई इंसान आपकी बातों से आपके टूटे सपनों का दर्द महसूस कर ले तो समझ जाना उसके सपने भी टूटे हुए हैं।

*जब इंसान अपने सबसे गलत निर्णय पर अकेले में खुद से झूठ नहीं बोल पाता तो अकेले अपने कुकर्मों के बारे में सर्वज्ञ परमेश्वर के सामने भी झूठ नहीं बोल पाएगा।

*किसी के कांटेक्ट में होना बड़ी बात नहीं है किसी के साथ कनेक्शन में होना बड़ी बात है। कांटेक्ट हजारों से हो सकता है पर कनेक्शन किसी किसी खास के साथ होता है।
जैसे मुख से सुमिरन करना आप ईश्वर के कांटेक्ट में है परंतु जब आप अंतरमन से भी ईश्वर को सुमिरन करते हैं तो आपके व उनके बीच कनेक्शन हो चुका होता है। जब आप पैसे का लालच, किसी से झूठ बोलना, राग द्वेष, चिंता ,किसी के बारे में मिथ्या कहने ,किसी को गलत समझने … से आपको डर लगने लगेगा ।स्वयं से प्रश्न अकेले में कीजिएगा आपका ईश्वर से कांटेक्ट है या कनेक्शन।

*समुद्र का पानी कभी भी जहाज को नहीं डुबोता जब तक जहाज समुद्र के पानी को अपने अंदर आने नहीं देती । वैसे ही हर इंसान का सपना तभी पूरे नहीं होते जब तक भाग्य रूपी शत्रु को अपनी मस्तिष्क के अंदर आने दे देती है

*भगवान ने दुनिया बनाई है पैसा नहीं है पैसा तो इंसानों की खोज है। पैसा तो बाजार से कमाया जा सकता है किंतु सपनों को समझने वाला कहीं बाजार में नहीं बिकता।

*जो इंसान जितना अधिक गलत होता है जितना अधिक झूठ बोलता है उसे उतना ही अधिक गुस्सा आता है।

*भाग्य के नाम पर आंसू बहाने का मतलब है कि स्वयं के जीवन के लिए लिए गए निर्णय का सर्वथा गलत होना।

*भाग में विश्वास और सफलता का डर कभी किसी के बड़े लक्ष्य को पूरा नहीं करने देती।

*भाग्य के नाम पर भारत में सबसे अधिक बेवकूफ एक लड़की को ही बनाया जाता है।

*करियर बनाने का अवसर बार-बार मिलता है किंतु शादी का अवसर आखरी बार मिलता है।

*शादी जिंदगी की आखिरी खूबसूरत सुनहरी शुरुआत है करते समय अपनी भेज को अपने भेजे में अपने पास रखें ।घास चरने न भेजें ताकि कोई गलत निर्णय न हो जाए।

*खूबसूरत जिस्म प्रकृति की देन है उम्र के साथ ढल जाएगी किंतु खूबसूरत चरित्र मां-बाप की देन उम्र के साथ निखर जाएगी।

*प्रकृति आपके जिस्मों से नहीं आपके कर्मों से इश्क करती है।

*मन सभी के पास होता है मगर मनोबल कुछ लोगों के पास ही होता है

*मनोबल केवल एक शब्द नहीं आपकी जीत का आरंभ है।

*अजीब लोग रहते इस जहां में लोगों को अपना ही सच सुनने में तकलीफ होती है।

*जो इंसान सपने देखना बंद कर देता है वो मृत्यु की ओर अतितीव्र गति से बढ़ना शुरू कर देता है।

*इश्क में हर किसी का स्क्रू ढीला हो जाता है। बिना इश्क के किसी के साथ के सफ़र से सांसों का स्क्रू ढीला हो जाता है।

*अगर कड़वी बात सुनने की हिम्मत नहीं है तो कड़वी बात कहने का साहस भी नहीं होना चाहिए ।पर कुछ मुर्ख लोग हैं जो कड़वी बात कहने का साहस तो रखते हैं मगर सुनने की हिम्मत नहीं रखते।

डियर फ्रेंड्स किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। त्रुटि की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आपका हृदय से आभारी रहूंगा। कॉमेंट्स में अपना विचार साझा कर मुझे अपना मार्गदर्शन दे सकते हैं, धन्यवाद।