Birth of positive thoughts in my life part six : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग छ:

मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक लगा होगा जहां से भी आप डाउनलोड करके शेयर कर सकते हैं।

फेसबुक पेज लिंक https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid024SbKV7ErQR1chb5HpUZtVQeWaVgE1QXTgi6w69YgU4jSUSS9quo2Pnhy9mgCg15Dl&id=100038810066845&mibextid=ZbWKwL

*मदद मांगने पर यदि आप किसी की मदद करने में रिस्पांसलेस हो जाते हैं ,तो आपकी मदद मांगने पर भगवान भी आपकी मदद करने में रिस्पांसलेस हो जाते हैं । यकीन ना हो तो अपने जीवन के घटनाओं को स्मरण कीजिएगा।

*जब किसी व्यक्ति से अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती हो जाए न तो वो खुद और अपने बच्चों के साथ किस्मत का महामंत्र पाठ शुरू कर देते हैं । फिर सारा समस्या किस्मत से शुरू होता है और समाधान किस्मत के सहारे। फिर विद्या बुद्धि व विवेक घास चरने चले जाते हैं।

*माना की पुनर्जन्म होता है किंतु कितनों को पूवर्जन्म स्मरण होता है ।सच तो यह है कि वर्तमान पहचान के साथ खुद को साबित करने के लिए सिर्फ एक ही जन्म होता है।

*दुनिया के बेहतरीन दवा है जिम्मेदारी। स्वयं लेकर देखिये या बच्चों पे देकर देखिए। जिसने ये दवा ले ली उसे जिंदगी भर थकने नहीं देगी।

*किसी घेरे के अंदर स्टार प्लेयर होते हैं और भीड़ हमेशा घेरे के बाहर शोर मचाते हैं जैसे क्रिकेट।

*बीते साल के बुरे अनुभव से सबक लेकर पूर्वाग्रह से निकलकर अपने जीवन में वर्तमान ज्ञान के प्रकाश से सभी को दिल से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं । 2024 सभी के सपनों को पूर्ण करने वाला हो।

*जो बच्चा महान कार्य करने के लिए इस दुनिया में आता है उन सभी बच्चों में एक गुण अवश्य मिलते हैं वह किसी की नहीं सुनते सिर्फ अपने मन का करते हैं।

*कुछ लोगों का अच्छा वक्त दूसरों का बुरा सोचने में निकल जाता है।

*माचिस की सभी तिलियां एक जैसी होती है किंतु इससे कोई दिए जलाता है तो कोई सिगार जलाता है कोई अगरबत्ती कोई सिगरेट कोई बिड़ी तो कोई चूल्हा कोई लड़कियों के सभी अरमान को जलाने के लिए शादी का हवन कुंड तो कोई चिता कोई अलाव तो कोई दहेज के लिए अपनी ही पत्नी। आज अच्छे इंसान की हालत ऐसी ही है माचिस की तीलियों जैसी। जिसे जैसी जरूरत लोग वैसा इस्तेमाल करके चले जाते हैं और सीखाते रहते हैं सब कुछ किस्मत में लिखा होता है तुम्हारे सारे सपनों भी किस्मत में पूरा होना नहीं लिखा।

*सूरज को भी ग्रहण लगता है किंतु वह चमकना थोड़े छोड़ देता है ।फिर इंसान अपनी गलतियों पर किस्मत का रोना रोना क्यों शुरू कर देता है ।गलतियां तो ग्रहण जैसी ही होती है ,हो गई अपने सपने को पूरा करने के लिए नए रास्ते तलाशो न। क्योंकि इस नाम व परिवार के जैसी जिंदगी न मिलेगी दुबारा।

कुछ लोग और रिश्तेदार माचिस की तीलियों की तरह होती है। दूसरे से जालना ,किसी के कामयाबी से जालना ,किसी के पैसे से जलना, अपनों से जलना ,सही रास्ता बताने वालों से जलना, किसी की काबिलियत से जलना । अक्सर ऐसे लोग भूल जाते हैं कि माचिस जलाने से पहले स्वयं जलती है और अपना ही नुकसान कर बैठती है और ऐसे लोगों को अपने नुकसान का अंदाजा भी नहीं होता क्या किसी से सीखना विकल्प नहीं हो सकता और सीख कर खुद को और बेहतर नहीं बना सकते। स्वयं विचार कीजिएगा अपनी उर्जा जलने में खर्च करना है या जमाने में कुछ कर दिखाने में।

*कुछ लोगों की जिंदगी गुब्बारे की तरह होती है बाहर से खूबसूरत अंदर से खोखली।

*जो शख्स आपके मुंह पर सच बोलता है उसे मित्रवत व्यवहार रखिए क्योंकि आपके पीठ पीछे भी वह आपके लिए अच्छा ही सोचेगा और बोलेगा। और जो शख्स आपकी प्रशंसा मात्र के लिए झूठ बोलेगा तो आप कैसे यकीन कर सकते हैं की पीठ पीछे वह अपने फायदे के लिए आपके बारे में झूठा प्रचार नहीं करेगा।

*भगवान जी भी अजीब है न 84 लाख योनियों के बाद मानव में जन्म देता है और हर मानव का स्वभाव भी इन्हीं 84 लाख योनियों जैसा बना देता है ।जैसे कुत्ता वफादार होता है तो लोमड़ी धूर्त हाथी में विश्वास की कमी होती है तो शेर विश्वास से भरा। कौवा की बोली अच्छी नहीं होती किंतु वह किसी के बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचती किंतु कोयल…

*एक नाकामयाब शख्स की खूबसूरत सलाह भी किसी को अच्छी नहीं लगती और कामयाब शख्स के बेकार सलाह भी अमृत समान लगती है।

*नैना सपने बहुत देखती है । लड़कियों के शादी के बाद आंसू में बह जाती है और लड़कों के असफलताओं के साथ घुटन में बह जाती है।

*काश नैना दिल में छिपे भेज देख पाती।

*किस्मत इस एक शब्द में कितने लड़के और लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर रखा है।

*क्या मसला है फर्स्ट बेंचर भू्कता बहुत है और लास्ट बेंचर सीखता बहुत है।

*इज्जत महज एक शब्द है या हर साल लाखों बच्चों के सपनों की हत्या करने वाला परमाणु हथियार।

*इंसान से बड़ा एहसान फरामोश कोई नहीं होता आप किसी कुत्ते को एक बार खाना भी खिला दे तो उम्र भर वह आपका एहसान याद रखता है।

*शुभचिंतक हर शख्स ऐसा हो जरूरी नहीं कुछ लोग आपका शुभ होता देख चिंतित हो जाते हैं।

*झूठ बोलकर बनाए गए रिश्ते में सपने पूरे नहीं होते सिर्फ जिस्मानी ज़रूरतें पूरी होती है।

*कांटों को कोई सीख सकता है कि मत चुभना

डियर फ्रेंड्स किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। त्रुटि की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आपका हृदय से आभारी रहूंगा। कॉमेंट्स में अपना विचार साझा कर मुझे अपना मार्गदर्शन दे सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Birth of positive thoughts in my life part twelve : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग बारह

January 20, 2024 0 Comments 2 tags

  Birth of positive thoughts in my life part twelve : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग बारह मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक

Birth of positive thoughts in my life part two : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग दो

January 5, 2024 0 Comments 3 tags

Birth of positive thoughts in my life part two : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग दो मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक लगा

Birth of positive thoughts in my life part sixteen : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग सोलह।

February 5, 2024 0 Comments 2 tags

Birth of positive thoughts in my life part sixteen : मेरे जीवन में सकारात्मक विचारों का जन्म भाग सोलह। मेरे फेसबुक पेज OR FOUNDATIONS पर सभी क्योट्स का पिक लगा